Oscar की शाम अपने नाम करने वाली एक्ट्रेसेज की खूबसूरत तस्वीरें


By Akshara Verma04, Mar 2025 02:00 PMjagran.com

Oscars Award: एक्ट्रेसेज की खूबसूरत लुक्स

ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि फैशन के लिए भी मनाया जाता है, जहां बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े सेलेब्स रेड कारपेट पर अपने फैशन के साथ अदाओं से जलवा बिखेरती हैं। आइए देखते हैं इस साल की शानदार एक्ट्रेसेज के रेड कारपेट लुक्स।

अरियाना ग्रान्डे

सिंगर और एक्ट्रेस अरियाना ग्रान्डे ने रेड कारपेट पर खूबसूरत ड्रेस पहनकर सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया।

सेलेना गोमेज

रेड कारपेट पर सेलेना गोमेज ने राल्फ लॉरेन के डिजाइनर रोज गोल्ड गाउन को डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया था, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था।

डेमी मूर

मशहूर एक्ट्रेस डेमी मूर ने भी इस साल रेड कारपेट पर सिल्वर कलर के बॉडी शेप गाउन को मिनिमल एक्सेसरी और खुले बालों के साथ स्टाइल करके अपना जलवा बिखेरा था।

एमा स्टोन

पिछले साल की ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एमा स्टोन इस साल भी रेड कारपेट पर कुछ अगल ही अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस ने स्ट्रेट गाउन के साथ छोटे इयररिंग्स को स्टाइल किया है, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।

जोई सल्डाना

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस जोई सल्डाना का रेड कारपेट लुक सभी को काफी पसंद आया था। एक्ट्रेस ने महरून और ब्लैक कलर का गाउन पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाया था।

माईली साइरस

हैमा मॉन्टेना का किरदार निभाने वाली माईली साइरस ने ब्लैक गाउन में रेड कारपेट पर एंट्री की थी। एक्ट्रेस का हाल्टर नेक गाउन और डायमंड जूलरी उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रही थी। साथ ही, न्युड मेकअप उनके लुक को क्लासी बना रहा था।

रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती से चार-चांद लगाने वाली स्टाइलिश एक्ट्रेसेज। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram