संतरा स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है, इसमें पाए जाने वाले तत्व सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। साथ ही इसका सेवन स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
संतरे में विटामिन-सी, विटामिन-बी, पोटैशियम, फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। संतरे के छिलके भी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।
सतंरे के छिलकों का इस्तेमाल करने से स्किन को बहुत लाभ मिलते हैं, इससे दाग, धब्बे, पिंपल्स और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
संतरे के छिलकों से फेस पैक बनाने के लिए पहले संतरे के छिलकों को पानी में डालकर उबालें और फिर इसे पीस लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन मिलाएं।
इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 20-25 मिनट के लिए लगाएं, इसके बाद सही से सूख जाने के बाद चेहरे को सही से साफ करें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें, ऐसा करने से स्किन ग्लो करती है और चेहरे पर उपस्थित पिंपल्स से छुटकारा मिलता है।
संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है और स्किन मॉइश्चराइज होती है।
संतरे के छिलके स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com