संतरे के छिलके का फेस पैक चेहरे पर लगाएं, आएगा इंस्‍टेंट ग्‍लो


By Akshara Verma03, Feb 2025 01:57 PMjagran.com

संतरे के छिलके से बने 3 फेस पैक

क्या आप चाहते हैं आपकी त्वचा प्राकृतिक और चमकदार दिखें? तो संतरे का छिलका फेंकने की जगह इस्तेमाल करें। जी हां, संतरे का छिलका आपके चेहरे के ग्लो के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है। आइए जानते हैं 3 फेस पैक के बारे में।

दही और संतरे के छिलके का पैक

दही चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है। साथ ही, संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है, जो चेहरे को हाइड्रेट भी करता है।

कैसे बनाएं दही के साथ फेस पैक?

संतरे की छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। पाउडर में 1 चम्मच दही को मिलकर गाढा पेस्ट बना लें। फिर पेस्ट को 15-20 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से मुंह धोएं।

बेसन और संतरे के छिलके का पैक

यह पैक हर स्किन टोन के लिए अच्छा होता है। बेसन चेहरे पर मौजूद ऑयल और गंदगी को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, संतरे का छिलका एक टोनर का भी काम करता है। यह पैक चेहरे के पोर्स को साफ करने में भी मदद करेगा।

कैसे बनाएं बेसन के साथ फेस पैक?

संतरे के छिलके के पाउडर और बेसन को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 15 मिनट सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें।

हल्दी और संतरे के छिलके का पैक

हल्दी और संतरे के छिलके के पैक को लगाकर आपके चेहरे के दाग धब्बों में कमी आएगी। हल्दी में एंटी - बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे को फ्रेश और क्लीन करने में मदद करते हैं।

कैसे बनाएं हल्दी के साथ फेस पैक?

फेस पैक को बनाने के लिए 1/2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच छिलकों का पाउडर लीजिए। फिर पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब यह अच्छे से सुख जाए तब चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik