संतरे खातें है? इनके छिलकों को फेलने के बजाए संभाल कर रखें। इनका इस्तेमाल करके आप अपने घर को खुशबूदार और साफ बना सकते हैं। हमारे इस लेख में जानें कैसे संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके आप अपने घर की सफाई कर सकते हैं।
संतरे के छिलकों से आप घर के लिए नेचुरल क्लीनर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए संतरे के छिलकों को पानी और सिरके में मिलाकर कुछ दिन रख दें। इसका इस्तेमाल बाथरूम और किचन को साफ करने के लिए करें यह एक बहुत अच्छा क्लीनर होता है।
संतरे के छिलके घर में नेचुरल फ्रेगरेंस लाने के लिए एक अच्छा तरीका है। इन छिलकों को सुखाकर किसी कपड़े के थैले में डाल लें इन्हें सुखाकर किसी कपड़े की थैली में डाल लें और अलमारी में रख दें। इसकी खुशबू से घर में फ्रेशनेस आएगी।
अगर आपके किचन और बर्तनों पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो संतरे के छिलके को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर उन पर रगड़ें। यह एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करेगा और हर दाग को आसानी से हटा देगा।
संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और इसे पौधों की मिट्टी में मिलाएं। यह एक नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम करता है और पौधों की ग्रोथ को अच्छा करता है।
अगर घर में फ्रूट फ्लाई की दिक्कत होती है, तो संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करें। इन छिलकों को उस जगह पर रखें जहां मक्खियां ज्यादा होती हैं। इनकी खुशबू से उन्हें दूर भगाने में मदद मिलती है।
संतरे के छिलकों से फर्श और लकड़ी के फर्नीचर को चमकाया जा सकता है। छिलकों को पानी में उबालकर उसे ठंडा करें और उससे फर्श और फर्नीचर को पोंछ लें। यह घर को एक नई शाइन देगा।
संतरे के छिलकों से डेकोरेटिव कैंडल बनाई जा सकती है। छिलकों में मोम भरकर इसमें बत्ती लगाएं और इसे जला लें। यह घर को खूबसूरती और खुशबू दोनों देती है।
आप भी इन तरीकों से संतरे के छिलकों से अपने घर को खुशबूदार और सुंदर बनाएं। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।