कई सारे पांडा के बीच क्या आप देख पा रहे हैं फुटबॉल?


By Ruhee Parvez07, Dec 2022 05:27 PMjagran.com

इस तस्वीर में चैलेंज दिया जा रहा है कि कई सारे पांडा के बीच फुटबॉल को ढूंढ़ें।

इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में आपको कई सारे पांडा तो आसानी से दिख रहे होंगे।

इस तस्वीर में पांडा के बीच एक फुटबॉल भी छिपी हुई है।

अगर आप इस फुटबॉल को 13 सेकंड में ढूंढ़ लेते हैं, तो आप जीनियस हैं!

इस इल्यूज़न को हंगेरियन आर्टिस्ट जर्जली दुदास ने बनाया है, जो इसमें माहिर हैं।

अगर आपको फुटबाल नज़र नहीं आ रही, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

तस्वीर के दाहिने हाथ की तरफ आपको फुटबॉल रखी दिख सकती है!