ब्रह्मास्त्र की रिलीज में बस 7 दिन बाकी, जानें- फिल्म से जुड़ी ये खास बातें


By Prakhar Pandey02, Sep 2022 01:13 PMjagran.com

पार्ट-1: शिवा

ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी का बनाया अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है, जिसको उन्होंने ‘एस्ट्रावर्स’ नाम दिया हैं। इस फिल्म के कुल 3 पार्ट होंगे।

इंस्पिरेशन

यह फिल्म हमारे शास्त्रों में लिखे एक सबसे शक्तिशाली अस्त्र ‘ब्रहमास्त्र’ के बारे में हैं। ये अस्त्र इतना शक्तिशाली हैं कि इससे दुनिया में तबाही मच सकती हैं।

फेमस सेलेब्स की भरमार

फिल्म फेमस एक्टर्स से भरी हुई हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के फेमस एक्टर शामिल है।

नागार्जुन अक्किनेनी

नागार्जुन साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं, उन्होंने अब तक अलग-अलग भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं।

कैमियो रोल

शाह रुख खान का भी इस फिल्म में कैमियो रोल है, किंग खान फिल्म मे बतौर साइंटिस्ट नजर आएंगे।

प्रमोशन

डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी अपनी टीम के साथ पूरे देश में घूम-घूम कर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

8 साल का इंतजार

फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2014 में करण जौहर द्वारा की गई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी शूटिंग 2018 में शुरू हुई और मार्च 2022 में खत्म हुई है।

बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र क्यों?

आलिया भट्ट के एक पुराने जिसमें वो ये कहती नजर आ रही हैं कि ‘मुझे नहीं पसंद करते तो मत देखों’ इसे शेयर कर कुछ लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं।

All Photo Credit: Instagram