प्याज के छिलके ऐसे करें इस्तेमाल, बाल होंगे काले और लंबे


By Shradha Upadhyay27, Feb 2024 05:18 PMjagran.com

बालों की समस्या

आजकल हर व्यक्ति बालों से जुडी किसी न किसी दिक्कत से परेशान है। ऐसे में वो इससे छुटकारा पाने का हर उपाय करने लगता है।

घरेलू चीजों का इस्तेमाल

ऐसे में भारत के अंदर हर चीज का उपाय घरेलू विधियों के जरिये किया जा सकता है। जो कि अधिकतर लाभदायक साबित होते हैं।

प्याज के छिलके

ऐसे में आप ये बात सुनकर शायद हैरानी होगी कि बालों की समस्या को दूर करने में प्याज के छिलके काम आ सकते हैं। जिन्हें हम कचरे में फेंक देते हैं।

सफेद बालों की समस्या दूर

जी हां आप प्याज के छिलकों से नेचुरल हेयर डाई बनाकर घर पर ही बालों को काला कर सकते हैं। वो भी बिना किसी कैमिकल के आप इसे बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं हेयर डाई

बालों के लिए घर पर ही हेयर कलर डाई बनाने के लिए आप प्याज के छिलकों को काले होने तक भूनें। अब इन्हें ठंडा करके मिक्सी में पीस लें। और इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगा लें।

प्याज के छिलके के फायदे

प्याज का छिलका लगाने से बाल काले होने के साथ घने, मजबूत और लंबे भी होने लगते हैं। इसके 15 दिन इस्तेमाल से तेजी से इसका असर भी दिखने लगता है।

प्याज के छिलकों का पानी

इसके अलावा आप प्याज के छिलके का पानी अच्छा होता है। इसके लिए आपको प्याज के छिलके लेकर उन्हें उबालना हैं जब तक तो पानी लाल न हो जाए। अब इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरें और यूज करें।

प्याज के छिलकों में पोषण

आपको बता दें इन बेकार से दिखने वाले प्याज के छिलकों में काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे-विटामिन ए, सी, ई और कई एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व आदि ।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ