हमारे जीवन में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्व है। इस शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
ज्योतिष में बालों को कटाने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए। इन नियमों को नजरंदाज करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और धन की तंगी भी होती है।
ऐसी मान्यता है कि मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित है। मंगल ग्रह उग्र स्वभाव के होते हैं। ऐसे में इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति को गुस्सा आता है, जिससे नेगेटिविटी बढ़ती है।
गुस्से की वजह से कई बार लोग खुद को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में इस दिन भूलकर भी बाल नहीं कटवाने चाहिए।
गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इसके अलावा इस दिन देवगुरु बृहस्पित की भी पूजा की जाती है।
ऐसे में गुरुवार को बाल कटवाने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और इस वजह से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाल कटवाने के लिए ज्योतिष के इन नियमों का पालन करना चाहिए। ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com