हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल स्वस्थ और चमकदार हों लेकिन प्रदूषण, खराब आहार और स्ट्रेस के चलते हमारे बाल खराब होने लगते हैं।
अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो ये आयुर्वेदिक तेल आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
भृंगराज तेल को बालों के लिए रामबाण माना जाता है। इसमें ऐसे गुण होते हैं जो बालों के झड़ने को रोकते हैं।
नीम तेल में ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों की स्कैल्प की समस्याओं को दूर करते हैं और नए बालों की वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद करता है।
अरंडी तेल में रिकिनोलिक एसिड होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसका नियमित उपयोग बालों की ग्रोथ और मजबूती को बढ़ाने में मदद करता है।
विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर एलोवेरा हमारे बालों की जड़ों को मज़बूत करता है। इसमें मौजूद 20 प्रकार के अमीनो एसिड बालों के टेक्सचर को सुधारते हैं।
अमीनो एसिड से भरपूर ये तेल बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। बालों को न केवल झड़ने से बचाता है बल्कि उम्र से पहले सफेद होने से भी रोकता है।
प्याज में पाया जाने वाला हाई सल्फर कंटेंट बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। साथ ही बाल झड़ने और कई प्रकार की एलर्जी से भी मुक्ति प्रदान करता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com