नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि राजनीति में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं।
वैसे तो नुसरत हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। लेकिन इंडियन लुक में एक्ट्रेस एकदम अप्सरा लगती हैं। खासकर उनके साड़ी लुक काफी गॉर्जियस होते हैं।
तो आइये आज हम आपको एक्ट्रेस के वार्डरोब से उनका रॉयल सिल्क साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप खुद को भी खूबसूरत बना सकती हैं।
हाल में नुसरत ने रेड कलर की जरी बॉर्डर वाली साड़ी में अपना प्रिटी लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी और साइड फ्लावर से अपना लोक कंप्लीट किया है।
तस्वीर में एक्ट्रेस का पर्पल सिल्क साड़ी व्हाइट ब्रॉड बॉर्डर लुक काफी शानदार लग रहा है। इसके साथ प्लेन वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट लग रहा है।
नुसरत का स्काई ब्लू शिमरी डॉट बॉर्डर साड़ी विद कंट्रास्ट येलो ब्लाउज लुक काफी रॉयल लुक दे रहा है। साथ में कुंदन नेकपीस लुक में चार चांद लगा रहा है।
ब्लैक लवर्स के लिए अभिनेत्री की स्लिम जरी बॉर्डर साड़ी बेस्ट है। साथ में नेटिड स्लीव्स ब्लाउज पर्ल नेकपीस और हाई बन हेयर स्टाइल बेहद गॉर्जियस लग रहा है।
अभिनेत्री के इस पिंक जरी बॉर्डर साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये साड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।