बंगाली ब्यूटी 'Nussrat Jaha' का सिल्क साड़ी कलेक्शन है बेहद रॉयल


By Shradha Upadhyay23, Dec 2023 06:09 PMjagran.com

बंगाली ब्यूटी नुसरत

नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि राजनीति में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं।

इंडियन लुक में अप्सरा

वैसे तो नुसरत हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। लेकिन इंडियन लुक में एक्ट्रेस एकदम अप्सरा लगती हैं। खासकर उनके साड़ी लुक काफी गॉर्जियस होते हैं।

सिल्क साड़ी कलेक्शन

तो आइये आज हम आपको एक्ट्रेस के वार्डरोब से उनका रॉयल सिल्क साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप खुद को भी खूबसूरत बना सकती हैं।

रेड साड़ी लुक

हाल में नुसरत ने रेड कलर की जरी बॉर्डर वाली साड़ी में अपना प्रिटी लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी और साइड फ्लावर से अपना लोक कंप्लीट किया है।

पर्पल साड़ी लुक इस

तस्वीर में एक्ट्रेस का पर्पल सिल्क साड़ी व्हाइट ब्रॉड बॉर्डर लुक काफी शानदार लग रहा है। इसके साथ प्लेन वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट लग रहा है।

स्काई ब्लू साड़ी

नुसरत का स्काई ब्लू शिमरी डॉट बॉर्डर साड़ी विद कंट्रास्ट येलो ब्लाउज लुक काफी रॉयल लुक दे रहा है। साथ में कुंदन नेकपीस लुक में चार चांद लगा रहा है।

ब्लैक साड़ी लुक

ब्लैक लवर्स के लिए अभिनेत्री की स्लिम जरी बॉर्डर साड़ी बेस्ट है। साथ में नेटिड स्लीव्स ब्लाउज पर्ल नेकपीस और हाई बन हेयर स्टाइल बेहद गॉर्जियस लग रहा है।

पिंक साड़ी

अभिनेत्री के इस पिंक जरी बॉर्डर साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये साड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ