टीवी की नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अदा खान कई हिट टीवी और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।
इन दिनों पर्दे से दूर अदा सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं। डीवा का मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक हर लुक यूनिक होता है।
अब बहुत जल्द न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस बार एक्ट्रेस के ट्रेंडी हेयर स्टाइल और मेकअप लुक्स को कॉपी कर खुद को बोल्ड बना सकती हैं।
इस बार आप यदि न्यू ईयर पार्टी में शामिल होने जा रही हैं। तो डीवा के इस ग्लिटरी आई मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं।
आप किसी भी गाउन के साथ अदा की तरह बन हेयर स्टाइल विद फ्रंट ब्रॉड फ्लिक्स को फॉलो कर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।
न्यू ईयर पार्टी के लिए डीवा का ग्लॉसी मेकअप लुक बेस्ट रहेगा। इसे आप किसी भी सिंपल ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।
पार्टीज में इस तरह के कर्ली हेयर काफी अट्रैक्टिव और हॉट लुक देते हैं। आप भी एक्ट्रेस की तरह शिमरी ड्रेस और कर्ली हेयर लुक स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह के फ्रंट में टोंग्स हेयर स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड मेकअप और टोंग्स लुक काफी यूनिक लग रहा है।