Nussrat Jahan के Hot एंड Cool समर वेकेशन लुक्स


By Shradha Upadhyay03, Jul 2024 12:57 PMjagran.com

बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां

नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि एक्टिंग के साथ राजनीति में भी शामिल हैं। इसके साथ डीवा सोशल मीडिया स्टार भी हैं।

फैशन क्वीन नुसरत जहां

34 साल की नुसरत फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपने ग्लैमरस अंदाज से आये दिन इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं।

नुसरत जहां कूल हॉट समर लुक्स

आज हम आपको अभिनेत्री के कूल और हॉट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर वेकेशन पर कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

बोल्ड को-ऑर्ड सेट लुक

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। समर वेकेशन पर ऐसी ड्रेसेज काफी शानदार लगती हैं।

रफल व्हाइट ड्रेस

किसी समुन्दर किनारे वाली जगह पर जा रही हैं तो ऐसी व्हाइट रफल शार्ट ड्रेस आपके लुक को कूल बना देगी।

ट्राउजर टॉप सेट

ट्राउजर टॉप सेट यदि आपको कुछ कम्फर्टेबल लुक चाहिए तो नुसरत की तरह ऐसे प्रिंटेड ट्राउजर सेट से खुद को स्मार्ट बना सकती हैं। ट्रेवलिंग के लिए भी ये बेस्ट रहते हैं।

ब्रालेट शॉर्ट्स विद श्रग

समर वेकेशन पर हॉटनेस का जलवा बिखेरना है तो आप डीवा की तरह शॉर्ट्स श्रग और ब्रालेट लुक को कॉपी कर सकती हैं।

डेनिम शॉर्ट्स विद टॉप

नुसरत की तरह डेनिम शॉर्ट्स प्लेन कट स्लीव्स टॉप भी वेकेशन के लिए परफेक्ट ऑउटफिट हैं। ऐसी ड्रेसेज इजी टू कैरी रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ