इन दिनों ओटीटी पर वेब सीरीज का जलवा बरकरार है। यहां पर अलग-अलग जॉनर की सीरीज समय-समय पर रिलीज होती रहती हैं।
ओटीटी पर इस महीने मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई रिलीज हो रहा है। इसके साथ ही कुछ अन्य वेब सीरीज भी रिलीज हो रही हैं, जिनकी चर्चा करेंगे।
इस महीने रितेश देशमुख की सीरीज पिल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। यह एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज है,जो 12 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी।
वहीं, इमरान हाशमी, मौनी रॉय की यह सीरीज भी 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर का सच दिखाया गया है।
यह सीरीज 18 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जा रही है। इस सीरीज में एक अलग यूनिवर्स की कहानी दिखाई गई है।
नेहा शर्मा और श्रुति सेठ की यह सीरीज 12 जुलाई को सोनी लिव पर आ रही है। बीते महीने इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया।
गुरमीत चौधरी और अर्श अनेजा स्टारर यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में गुरमीत एक रॉ एजेंट के तौर पर दिखाई देंगे।
यह एक एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जो 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसके पिछले 5 सीजन काफी हिट रहे हैं और दर्शकों को छठे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
ओटीटी पर इस महीने इन सीरीज को देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM