नुसरत भरुचा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं। जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है।
इसके अलावा एक्ट्रेस इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने के साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए इंटरनेट पर छाई रहती हैं।
वही अब नया साल आने में ज्यादा समय बाकि नहीं है। ऐसे में यदि आप अपने न्यू ईयर लुक को लेकर परेशान हैं। तो आप नुसरत की इन श्रग ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।
हाल में नुसरत ने इंस्टाग्राम पर पर्ल वर्क शरारा श्रग ड्रेसेज में अपना लेटेस्ट ग्लैमरस लुक शेयर किया है। ये आपके न्यू ईयर लुक में जान डाल देगा।
एक्ट्रेस इस ब्लैक इन रेड श्रग ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। उन्होंने टाई एंड डाई प्रिंट वाली पेंट और ब्लेजर के साथ ब्लैक नूडल स्ट्रैप ब्रालेट कैरी किया है।
इस न्यू ईयर पार्टी नुसरत की ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वाली धोती स्टाइल श्रग ड्रेस बेहद हॉट लुक देने वाली है। ब्लैक लवर्स इस लुक को जरूर ट्राई करें।
अभिनेत्री का ऑफ व्हाइट नेटिड पेप्लम स्टाइल श्रग ड्रेस चोकर नेकपीस लुक बेहद कातिलाना है। इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं।
इस रेड कलर की प्रिंटेड नूडल स्ट्रैप चोली शरारा पर्ल नेकपीस शार्ट कर्ली हेयर में नुसरत कमाल की लग रही हैं।