वेडिंग हो या फेस्टिवल हर सीजन में बॉलीवुड हसीनाओं के फैशन सेंस को खूब फॉलो किया जाता है। हर कोई इन्ही डीवाज के मेकअप, ऑउटफिट और हेयर स्टाइल को कैरी करते हैं।
मृणाल ठाकुर साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा और टीवी जगत तक की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस भी काफी स्टाइलिश होता है। मृणाल एथनिक ऑउटफिट में बला की खूबसूरत लगती हैं। आइये आज एक नजर डालते हैं डीवा के ट्रेंडी साड़ी और मेकअप लुक्स पर।
मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर रेड साड़ी पर्ल हेवी नेकपीस इयररिंग बन हेयर स्टाइल में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। साथ में उनका ग्लॉसी मेकअप लुक बेस्ट है।
एक्ट्रेस का प्लेन पिंक साड़ी पर्ल वर्क डिजाइनर ब्लाउज लुक वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट लुक है। इसके साथ डीवा ने मिनिमल मेकअप किया है।
इस ऑम्ब्रे साड़ी हेवी पर्ल चोकर नेकपीस स्मोकी आई में अभिनेत्री एकदम वेडिंग गेस्ट लुक दे रही हैं। आप इस ऑलओवर लुक को कॉपी कर सकती हैं।
शादी सीजन के लिए मृणाल का ब्लू व्हाइट नेटिड साड़ी मैचिंग बीड्स नेकपीस लुक परफेक्ट रहेगा। इस लाइट कलर साड़ी के साथ डीवा का मिनिमल मेकअप जंच रहा है।
यदि कुछ सिंपल और डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं। तो मृणाल की स्काई ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी जीरो नेक ब्लाउज लाइट मेकअप ट्राई कर सकती हैं।