पुरानी साड़ी में से बनवाए नुसरत भरुचा जैसे खूबसूरत लहंगे


By Shradha Upadhyay26, Dec 2023 07:44 PMjagran.com

हिट और टेलेंटेड अभिनेत्री

नुसरत भरुचा बॉलीवुड की हिट और टेलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस अपने हर रोल में फिट बैठती हैं। फैंस भी इनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हैं।

इंडियन लुक में अप्सरा

वैसे तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके इंडियन और वेस्टर्न हर लुक का अंदाज देख सकते हैं। परंतु देसी लुक में अभिनेत्री एकदम अप्सरा लगती हैं। उनके इंडियन लुक्स को काफी फॉलो भी किया जाता है।

नुसरत लहंगे डिजाइन

आज हम आपको भरुचा के ट्रेंडी लहंगे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी पुरानी साड़ी में से बनवाकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

शिफॉन साड़ी लुक

यदि आपकी कोई सेल्फ प्रिंट शिफॉन साड़ी पुरानी हो गई हो और आप उसे नहीं पहन रहीं हैं। तो आप उसमे से एक्ट्रेस की तरह लहंगा बनवा सकती हैं।

बनारसी लहंगा

आप अपनी बनारसी साड़ी में से एक्ट्रेस की तरह शानदार घेर वाला लहंगा और क्रिस क्रॉस चोली से खुद को हॉट बना सकती हैं।

प्रिंटेड लहंगा

कोई भी प्रिंटेड साड़ी में से आप इस तरह से लहंगा और उसके पल्लू से कंट्रास्ट कलर की चोली बनवा कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

शिमरी लहंगा

आपकी कोई शिमरी साड़ी पहनकर मन भर गया हो तो आप इस तरह से सेसी डीपनैक चोली और गॉर्जियस लहंगा सिलवा सकती हैं।

जॉर्जेट लहंगा

जॉर्जेट साड़ी में से आप नुसरत की तरह प्रिंटेड लहंगा और ऑफ शोल्डर चोली बनवाकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ