टीवी की नायरा Shivangi Joshi सेसी ड्रेसेज फॉर बर्थडे पार्टी


By Shradha Upadhyay01, Jan 2024 03:38 PMjagran.com

टीवी की नायरा

टीवी की नायरा बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी आज फेमस चेहरा हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

स्टाइल स्टेटमेंट

अभिनेत्री अपनी शानदार एक्टिंग के साथ हर फोटो में स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आती हैं। डीवा का हर लुक यूनिक होता है।

सेसी ड्रेसेज

आज हम आपको शिवांगी जोशी की सेसी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप बर्थडे पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

बैकलेस ड्रेस

एक्ट्रेस ने मल्टी कलर की बैकलेस वुलेन ड्रेस में अपना बोल्ड अंदाज शेयर किया है। जो कि आपके पार्टी लुक में जान डाल देगा।

फ्रिल ड्रेस

इस स्काई ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस में डीवा एकदम बार्बी लुक डॉल लग रही हैं। ये यंग गर्ल्स को काफी क्यूट और स्मार्ट लुक देगा।

सेक्विन बॉडीकॉन ड्रेस

आप अपनी या किसी की बर्थडे पार्टी में जा रही हैं तो शिवांगी की रेड सेक्विन बॉडीकॉन ड्रेस में आप पार्टी की शान बन जाएंगी।

रफल ड्रेस में जलवा

शिवांगी इस फोटो में रफल ट्यूब ड्रेस बोल्ड मेकअप में कहर ढहा रही हैं। आप उनके ऑलओवर लुक को पार्टी में जरूर कॉपी करें।

साटन ड्रेस लुक

इस लाइट कलर की शार्ट साटन ड्रेस में शिवांगी का क्यूट और स्टाइलिश लुक देखा जा सकता है। डीवा के इस लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ