टीवी की नायरा बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी आज फेमस चेहरा हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अभिनेत्री अपनी शानदार एक्टिंग के साथ हर फोटो में स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आती हैं। डीवा का हर लुक यूनिक होता है।
आज हम आपको शिवांगी जोशी की सेसी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप बर्थडे पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।
एक्ट्रेस ने मल्टी कलर की बैकलेस वुलेन ड्रेस में अपना बोल्ड अंदाज शेयर किया है। जो कि आपके पार्टी लुक में जान डाल देगा।
इस स्काई ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस में डीवा एकदम बार्बी लुक डॉल लग रही हैं। ये यंग गर्ल्स को काफी क्यूट और स्मार्ट लुक देगा।
आप अपनी या किसी की बर्थडे पार्टी में जा रही हैं तो शिवांगी की रेड सेक्विन बॉडीकॉन ड्रेस में आप पार्टी की शान बन जाएंगी।
शिवांगी इस फोटो में रफल ट्यूब ड्रेस बोल्ड मेकअप में कहर ढहा रही हैं। आप उनके ऑलओवर लुक को पार्टी में जरूर कॉपी करें।
इस लाइट कलर की शार्ट साटन ड्रेस में शिवांगी का क्यूट और स्टाइलिश लुक देखा जा सकता है। डीवा के इस लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।