वेडिंग सीजन में ट्राई करें Nupur Sanon के ये ट्रेंडी लहंगा-चोली


By Akanksha Jain23, Nov 2023 09:00 AMjagran.com

नूपुर सेनन

फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने भी इंडस्ट्री में आज पहचान हासिल कर ली है। नूपुर सेनन के लुक्स हर किसी को बहुत पसंद आते हैं। 

वेडिंग सीजन

फेस्टिवल सीजन के बाद अब वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं तो नूपुर सेनन से इंस्पिरेशन लें।

लहंगा चोली

नूपुर सेनन के पास लहंगा चोली का शानदार कलेक्शन है। एक्ट्रेस के पास इंडियन आउटफिट का भी कलेक्शन है जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

वेलवेट लहंगा

ब्लू और गोल्डन कलर के वेलवेट लहंगे में नूपुर सेनन बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। ये लहंगा लुक शादी के लिए परफेक्ट है।

चैक लहंगा

नूपुर सेनन का ये चैक लहंगा लुक काफी ज्यादा डिफरेंट और अट्रैक्टिव है। रेड चोली के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा पेयर किया है। 

हैवी वर्क लहंगा

अगर आप हैवी वर्क लहंगा कैरी करना पसंद करती हैं तो आप नूपुर सेनन के इस लहंगे को कैरी कर सकती हैं।

सेसी चोली

लहंगे के साथ साथ नूपुर सेनन की चोली डिजाइन भी काफी सेसी और हॉट हैं। ये लुक्स यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। 

पर्पल लहंगा लुक

अगर आप सिंपल सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप नूपुर सेनन के इस पर्पल लहंगा लुक को कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ