इस मूलांक के लोग होते हैं बेहद जिद्दी


By Farhan Khan19, Jul 2025 02:31 PMjagran.com

मूलांक का है विशेष महत्व

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी विशेष महत्व रखता है। अंक शास्त्र में मूलांक निहित होते हैं, जो व्यक्ति का भविष्य बताते हैं। मूलांकों की संख्या 1 से 9 तक होती है।

जिद्दी से जुड़ा मूलांक

आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताएंगे, जो बेहद जिद्दी किस्म के होते हैं। आइए इस मूलांक के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें। आइए जानें।

मूलांक 04

हम आपको मूलांक 04 के बारे में बता रहे हैं। किसी भी महीने की 4,13,22 या 31 तारीख को होता है। उनका मूलांक 04 होता है। इस मूलांक के लोग स्वभाव से बेहद जिद्दी होते हैं।

हमेशा सच बोलना

जिन जातकों का मूलांक 04 होता है। ऐसे लोग सच बोलने से कभी नहीं घबराते। अपने विचारों को खुलकर रखते हैं और गलत बात का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते।

परिवार के लिए लकी

मूलांक 04 वाले लोग परिवार के लिए बेहद लकी माने जाते हैं। ये अपने परिवार की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं। इनके आने से घर में रौनक हो जाती है।

पार्टनर के प्रति लॉयल होना

मूलांक 04 के जातक अपने पार्टनर के प्रति बेहद लॉयल होते हैं। अपने पार्टनर के हर दुख को आसानी से पहचान लेते हैं। हर हाल में अपने पार्टनर का साथ निभाते हैं।

काम को पूरा करना

मूलांक 04 वालों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं और अपने काम को पूरा करके ही दम लेते हैं।

बातों का धनी होना

मूलांक 04 के जातक बातों के धनी होते हैं। ये अपनी बातों से दूसरों को आसानी से अपना बना लेते हैं। जिस भी महफिल में जाते हैं, वहां छा जाते हैं।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com