गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में तेज धूप और गर्मी का सितम देख हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसे में हर तरह से व्यक्ति ठंडक का एहसास पाना चाहता है।
ऐसे में हम समर सीजन में अक्सर कपड़ों से लेकर लिपस्टिक शेड्स तक में लाइट शेड पसंद करते हैं। दरअसल, हल्के कलर कूल और क्लासी लुक देते हैं।
तो आज हम आपके लिए लिपस्टिक के कुछ न्यूड शेड्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस समर ऑफिस से लेकर पार्टी हर जगह ट्राई करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।
आप अपनी किसी भी पिंक ड्रेस के साथ इस तरह के लाइट पिंक शेड को ट्राई कर सकती हैं। ये काफी प्रिटी लुक देगा।
गर्मियों के मौसम में कैरेमल न्यूड ब्राउन शेड काफी अच्छा लगता है। इसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ लगा सकती हैं।
बैरी न्यूड शेड भी समर सीजन में काफी ब्यूटीफुल लगेगा। आप इसे ऑफिस में ट्रेडिशनल संग ट्राई कर सकती हैं।
आप चाहे तो इस तरह के ग्लॉसी न्यूड शेड भी लगा सकती हैं। ये आपके लुक को फेब्यूलस लुक देंगे।
इस तरह का पीच न्यूड शेड समर के लिए एकदम बेस्ट है। ये आपके होठों को दोगुना खूबसूरत बना देगा।