समर में ट्राई करें ये ट्रेंडी न्यूड लिपस्टिक शेड्स


By Shradha Upadhyay18, Apr 2024 07:00 PMjagran.com

समर सीजन शुरू

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में तेज धूप और गर्मी का सितम देख हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसे में हर तरह से व्यक्ति ठंडक का एहसास पाना चाहता है।

फाइंड लाइट शेड

ऐसे में हम समर सीजन में अक्सर कपड़ों से लेकर लिपस्टिक शेड्स तक में लाइट शेड पसंद करते हैं। दरअसल, हल्के कलर कूल और क्लासी लुक देते हैं।

न्यूड शेड लिपस्टिक शेड्स

तो आज हम आपके लिए लिपस्टिक के कुछ न्यूड शेड्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस समर ऑफिस से लेकर पार्टी हर जगह ट्राई करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ब्लश पिंक न्यूड शेड

आप अपनी किसी भी पिंक ड्रेस के साथ इस तरह के लाइट पिंक शेड को ट्राई कर सकती हैं। ये काफी प्रिटी लुक देगा।

कैरेमल न्यूड शेड

गर्मियों के मौसम में कैरेमल न्यूड ब्राउन शेड काफी अच्छा लगता है। इसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ लगा सकती हैं।

बैरी न्यूड शेड

बैरी न्यूड शेड भी समर सीजन में काफी ब्यूटीफुल लगेगा। आप इसे ऑफिस में ट्रेडिशनल संग ट्राई कर सकती हैं।

ग्लॉसी न्यूड शेड

आप चाहे तो इस तरह के ग्लॉसी न्यूड शेड भी लगा सकती हैं। ये आपके लुक को फेब्यूलस लुक देंगे।

पीच न्यूड शेड

इस तरह का पीच न्यूड शेड समर के लिए एकदम बेस्ट है। ये आपके होठों को दोगुना खूबसूरत बना देगा।

ऐसे ही डिफरेंट और क्लासी लिपस्टिक शेड्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ