अब Gmail के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत....


By Mahak Singh25, Oct 2022 05:30 PMjagran.com

बदलाव

Google समय-समय पर अपनी सेवाओं में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है, इसका मुख्य उद्देश्य अपने उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना है।

Gmail सर्विस लॉन्च

Google ने एक ऑफलाइन Gmail सर्विस लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी Gmail यूज कर सकते हैं।

Chrome Browser

इस सुविधा का उपयोग आप सिर्फ Chrome Browser पर ही कर सकते हैं।

Google Chrome

आपको Google Chrome पर mail.google.com को बुकमार्क करना होगा, उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ऑफलाइन Gmail

इसके बाद इनेबल ऑफलाइन Gmail को चेक करें, फिर आप अपने हिसाब से सेटिंग चुन सकते हैं, जैसे कि आप कितने दिनों में मैसेज सिंक करना चाहते हैं।

इनबॉक्स बुकमार्क

इसके बाद सेव चेंजेस पर क्लिक करें, ऐसा करने के बाद यूजर्स का इनबॉक्स बुकमार्क हो जाएगा।

इंटरनेट कनेक्टिविटी

जब आप ऑफलाइन ईमेल भेजेंगे तो यह आउटबॉक्स फोल्डर में जाएगा और इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर अपने आप भेज सेंड हो जाएगा।