कर्वी फिगर दिखेगी सेसी, जब पहनकर निकलेंगी नोरा जैसी हॉट साड़ियां


By Priyam Kumari16, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

ग्लैमरस क्वीन Nora Fatehi

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का फैशन काफी बोल्ड और सेसी है।

Nora Fatehi का फैशन

नोरा फतेही वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर लुक में सेसी नजर आती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

कर्वी फिगर के लिए साड़ियां

कर्वी फिगर गर्ल्स पार्टी में हॉट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो नोरा की इन गॉर्जियस साड़ियों को जरूर ट्राई करें।

नेट साड़ी

नोरा फतेही नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी कर्वी फिगर पर फ्लॉन्ट करें।

शिमरी साड़ी

नाइट पार्टी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो नोरा जैसी शिमरी साड़ी ट्राई करें। यह आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा।

रफल साड़ी

नोरा ने कर्वी फिगर पर अट्रैक्टिव दिखने के लिए रफल साड़ी स्टाइल की है। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।

थाई स्लिट साड़ी

नोरा जैसी ग्लैमरस दिखने के लिए थाई स्लिट साड़ी से इंस्पिरेशन लें। यह पार्टी और डेट के लिए बेस्ट है।

प्रिंटेड साड़ी

ऑफिस में क्लासी और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी से आइडिया लें।

नोरा की इन साड़ियों को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com साथ। All Images Credit: Instagram (@norafatehi)