नीति टेलर ने इंस्टाग्राम पर अपना ये लेटेस्ट लुक शेयर किया है।
डीवा ने पिंक कलर की शर्ट संग मल्टीकलर प्लाजो में अपने क्लासी लुक की फोटोज शेयर की हैं।
नीति का ये पिंक कलर की सैटिन शर्ट में स्टाइलिश लुक आप भी फॉलो कर सकते हैं।
डीवा ने अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा - "हैलो दिसंबर"
एक्ट्रेस इस गॉर्जियस आउटफिट संग ब्लैक गॉग्लस में बेहद डेशिंग लुक दे रही हैं।
नीति के इस कैजुअल वियर संग मल्टीकलर आई शेडो और गोल्डन हूप्स ईयर रिंग्स लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।