साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक से बढ़कर एक हिट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म जेलर रिलीज हुई है।
जेलर जब से रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर उसका धमाल जारी है। फिल्म देश के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका कुल कलेक्शन 650 करोड़ पार कर चुका है।
वहीं भारत में इसके बिजनेस की बात करें तो इसका कुल कलेक्शन 344 करोड़ रूपये से अधिक हो चुका है।
फिल्म लगातार 35 वें दिन तक सिनेमाघरों में लगी है, यह किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है। बीते दिन यानी कल फिल्म का कुल कलेक्शन 30 लाख से ऊपर रहा है।
वहीं 34 वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस दिन फिल्म का कलेक्शन 60 लाख रूपये से अधिक का रहा था।
बीती 7 सितंबर को जवान रिलीज हुई है, जिसके बाद से इसके बिजनेस पर काफी असर पड़ा है। हालांकि फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।
इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया ने रोल किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM