नीति टेलर ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना ये लेटेस्ट ग्लैमरस लुक शेयर किया है।
डीवा इस वन शोल्डर शिमरी ड्रेस में बेहद किलर लग रही हैं।
नीति ने इस वन शोल्डर ड्रेस संग फ्रेंच नेल आर्ट, रेड लिपस्टिक संग ग्लॉसी मेकअप से खुद को कंप्लीट लुक दिया है।
नीति टेलर हाल में डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा से आउट हुई हैं।
नीति टेलर ने अपने डांसिंग पार्टनर आकाश थापा संग झलक के सेट पर अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता था।
डीवा का हर ऑउटफिट कमाल का होता है। ऐसे में नीति अपने फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं।