'फेस्टिवल' पर नूर बढ़ा देंगे अदा खान के ट्रेंडी झुमके


By Shradha Upadhyay08, Aug 2023 10:30 AMjagran.com

फेस्टिवल लुक

हर कोई फेस्टिवल पर यूनिक दिखना चाहता है। ऐसे में महिलाएं कपड़ों से लेकर इयररिंग तक सब कुछ क्लासी पहनना पसंद करती हैं।

झुमका कलेक्शन

ऐसे में आज हम अदा खान का ट्रेंडी झुमका कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसको आप इस फेस्टिव सीजन में ट्राई कर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

गोल्डन झुमका

अदा ने इंस्टाग्राम पर ये लेटेस्ट गोल्डन झुमका लुक शेयर किया है। जिसको आप किसी भी एथनिक एयर के साथ कैरी कर सकती हैं।

मल्टीकलर झुमका

डीवा का ये मल्टीकलर झुमका आपके फेस्टिव लुक का नूर बढ़ा देगा। आप इसे किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

चांद बाली

अदा का ये चांद बाली इयररिंग लुक भी आप साड़ी या सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज झुमका

एक्ट्रेस का ऑक्सीडाइज झुमका लुक बेहद खूबसूरत है। इसको भी आप किसी भी इंडियन अटायर के साथ पहन सकती हैं।

सिल्वर झुमका

अदा का ये सिल्वर झुमका विद ग्रीन स्टोन लुक काफी अट्रैक्टिव है।

डेंगल इयररिंग

इस तरह के डेंगल इयररिंग हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। डीवा का ये व्हाइट ट्रिपल लेयर लुक शानदार है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ