You Tube पर फ्री में इन हिट 8 पाकिस्तानी शोज का लें मजा


By Shradha Upadhyay08, Oct 2023 11:36 AMjagran.com

पाकिस्तानी शोज

इन दिनों भारत में पाकिस्तानी शोज को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दिनों से ड्रामा काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी यूट्यूब पर फ्री में इनका लुत्फ़ उठा सकते हैं।

हफसफर

यह एक फेमस पाकिस्तानी शो हैं। जिसको आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

जिंदगी गुलजार है

इस पाकिस्तानी ड्रामा शो को आप काफी पसंद करेंगे। यह भी यूट्यूब पर मौजूद है।

मुझे प्यार हुआ था

इस शो का गाना इंडिया में खूब पॉपुलर हुआ। हानिया आमिर के इस शो के अबतक 17 एपिसोड आ चुके हैं।

फितूर

इस पाकिस्तानी ड्रामा शो को भी आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।

यकीन

'यकीन' भी काफी फेमस पाकिस्तानी शो है। ये भी यूट्यूब पर मौजूद है।

परीजाद

साल 2021 में आए इस शो की खूब तारीफ हुई थी। आईएमडीबी पर इसको 10 में से 9.2 की रेटिंग मिली है।

सुनो चंदा

इस फेमस पाकिस्तानी शो को भी आप यूट्यूब पर जरूर देखें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ