निपाह वायरस एक जानलेवा वायरस है। इसका संक्रमण जावनरों से इंसान में होता है। आइए जानते हैं कि निपाह वायरस होने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?
निपाह वायरस संक्रमित जानवरों के मल, मूत्र और लार के संपर्क में आने से इसानों में फैलने लगता है।
निपाह वायरस का प्रकोप एशिया के कुछ हिस्सों में देखने को मिलता है। इस बार इसका प्रकोप भारत में भी देखने को मिल रहा है।
निपाह वायरस के संपर्क में आने के 04-14 दिन के अंदर लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
निपाह वायरस के संपर्क में आने के बाद सिरदर्द के साथ तेज बुखार भी होने लगता है। ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे थकान जैसा महसूस हो सकता है।
निपाह वायरस होने पर मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्या होने लगती है। इसके अलावा उल्टी और दस्त भी सकता है।
निपाह वायरस के गंभीर होने पर बेहोशी आ सकती है। इसके अलावा दौरे भी पड़ सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॅाक्टर से संपर्क करें।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ