बिग बॉस फेमस रह चुकी निक्की तंबोली को आज हर कोई जानता है।
आज डीवा की फिटनेस और खूबसूरती के लाखों फैंस कायल हैं।
निक्की इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस के हर लुक को काफी रिक्रिएट किया जाता है। इसके साथ ही डीवा की हर फोटो जमकर तारीफ बटोरती हैं।
आइये एक नजर डालते हैं निक्की तम्बोली के टॉप डिज़ाइनर साड़ी लुक्स पर। जिनपर आप भी फिदा हो जाएंगे।
हाल में एक्ट्रेस ने इस पीच कलर की रेडी टू वियर साड़ी संग वी नेक ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया है।
निक्की का ये ब्लैक शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक भी बेहद कातिलाना है।
एक्ट्रेस इस पर्पल कलर की साड़ी संग रिवीलिंग ब्लाउज में कहर ढहा रही हैं।