निक्की तंबोली के टॉप 10 डिज़ाइनर साड़ी लुक्स


By Shradha Upadhyay11, May 2023 12:21 AMjagran.com

बिग बॉस फेम

बिग बॉस फेमस रह चुकी निक्की तंबोली को आज हर कोई जानता है।

फिटनेस और खूबसूरती

आज डीवा की फिटनेस और खूबसूरती के लाखों फैंस कायल हैं।

इंटरनेट सेंसेशन

निक्की इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं।

रिक्रिएट

एक्ट्रेस के हर लुक को काफी रिक्रिएट किया जाता है। इसके साथ ही डीवा की हर फोटो जमकर तारीफ बटोरती हैं।

डिज़ाइनर साड़ी लुक्स

आइये एक नजर डालते हैं निक्की तम्बोली के टॉप डिज़ाइनर साड़ी लुक्स पर। जिनपर आप भी फिदा हो जाएंगे।

पीच कलर

हाल में एक्ट्रेस ने इस पीच कलर की रेडी टू वियर साड़ी संग वी नेक ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया है।

शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी

निक्की का ये ब्लैक शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक भी बेहद कातिलाना है।

रिवीलिंग ब्लाउज

एक्ट्रेस इस पर्पल कलर की साड़ी संग रिवीलिंग ब्लाउज में कहर ढहा रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ