'करवाचौथ' पर छि‍प-छि‍पकर देखेंगे पतिदेव, पहनें ऐसी खूबसूरत साड़ियां


By Shradha Upadhyay09, Oct 2024 01:04 PMjagran.com

करवाचौथ 2024 साड़ी लुक्स

इस साल 20 अक्टूबर को सुहागिन स्त्रियों का प्रमुख पर्व करवाचौथ मनाया जा रहा है। ऐसे में आप भी यदि साड़ी पहनने के सोच रही हैं तो अनुपमा की किंजल के इन साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

पिंक बंधेज साड़ी

अभिनेत्री पिंक कलर की बंधेज सिल्क साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन स्लिम बॉर्डर साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है।

रेड सिक्विन वर्क साड़ी

यदि आप यंग गर्ल हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह रेड कलर की सिक्विन साड़ी डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज से खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

बनारसी डबल शेड साड़ी

त्योहारों पर इस तरह की बनारसी साड़ी एकदम ट्रेडिशनल लुक देती हैं। ऐसे में आप डीवा की पिंक और ब्लू डबल कॉम्बिनेशन वाली साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

जरी वर्क साड़ी

अभिनेत्री की मरून जारी वर्क साड़ी फ्रंट ओपन हाई नेक ब्लाउज लुक आपके करवाचौथ लुक में नूर बढ़ा देगा। इसके संग सिंपल मेकअप बन हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगी।

ऑरेंज सिल्क साड़ी

आप खुद को निधि की तरह ऑरेंज ग्रीन जरी वर्क सिल्क साड़ी से गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। उन्होंने साड़ी को मराठी स्टाइल में ड्रेप किया हुआ है।

प्लेन ब्लू साड़ी

आजकल ऐसी प्लेन साड़ी डिजाइनर ब्लाउज काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप भी किसी भी कलर की प्लेन साड़ी के साथ ऐसा नेटिड फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

प्रिंटेड रफल साड़ी

करवाचौथ पर अट्रैक्टिव दिखने के लिए निधि शाह की प्रिंटेड रफल साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरह की साड़ियां काफी स्टाइलिश लुक देती हैं।

करवाचौथ पर आप भी इन साड़ियों से टिप्स ले सकती हैं, एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ All Photo Credit: Instagram (Nidhi Shah)