बिना जिम के मिलेगा जीरो फिगर, फॉलो करें Nia Sharma का फिटनेस रूटीन


By Priyam Kumari13, Jan 2025 03:08 PMjagran.com

Nia Sharma की टोन्ड बॉडी

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। निया शर्मा अक्सर अपनी टोन्ड बॉडी और सिजलिंग लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

Nia Sharma का फिटनेस रूटीन

हालांकि, फैंस भी निया की फिटनेस के दीवाने हैं। ऐसे में आप निया जैसा जीरो फिगर चाहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे एक्ट्रेस के फिटनेस रूटीन के बारे में, जिन्हें फॉलो करके आप एक्ट्रेस के जैसा सेसी फिगर पा सकती हैं।

वर्कआउट करें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निया बिना जिम जाए घर पर ही अपनी फिटनेस को मेंटेन रखती हैं। वह जिम की जगह कराटे और जॉगिंग जैसी वर्कआउट करना काफी पसंद करती हैं।

हेल्दी डाइट

निया अपनी फिटनेस के साथ डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। वह हेल्दी डाइट लेना पसंद करती है और जंक फूड को अवॉइड करती हैं।

पर्याप्त पानी

अभिनेत्री का कहना है कि वो ग्लोइंग स्किन और बॉडी हाइड्रेट के लिए डेली खूब सारा पानी पीती हैं। हालांकि, हमें रोजाना 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।

ब्लैक कॉफी पिएं

निया का मनना है कि बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकाले के लिए दिन की शुरुआत ब्लैक कॉफी से करना चाहिए। इसलिए वह रोजाना ब्लैक कॉफी पीती हैं।

टाइम टेबल से खाएं खाना

निया हमेशा टाइम टेबल से ही खाना खाती हैं। वह सुबह 9 बजे नाश्ता, 2 बजे लंच और 8 बजे डिनर कर लेती हैं। ऐसा करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

एक्ट्रेसेज की फिटनेस टिप्स समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@niasharma90)