निया शर्मा टीवी की फेमस हसीना हैं। जिन्होंने नागिन समेत कई टीवी शोज में काम किया है। डीवा कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
अभिनेत्री बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ फैशन आइकन भी हैं। फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस को पसंद करने के साथ काफी रीक्रिएट भी करते हैं।
आजकल साड़ी के संग क्रॉप टॉप पहनने का काफी फैशन है। ऐसे में आप भी अपनी साड़ी के संग निया के इन बोल्ड क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।
अभिनेत्री का ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप किसी भी कलर की प्रिंटेड और प्लेन साड़ी के संग कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं।
निया व्हाइट कलर के ब्रॉड नेक क्रॉप टॉप में बेहद हॉट लग रही हैं। रेड या ब्लैक साड़ी के साथ ये काफी शानदार रहेगा।
नियोन कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इसे आप लाइट कलर की साड़ी संग पेयर कर सकती हैं।
इस तरह के हाई नेक क्रॉप टॉप गर्ल्स काफी जींस के साथ पहनती हैं। ऐसे में आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके खुद को किलर लुक दे सकती हैं।
निया शर्मा पिंक कलर के ब्रालेट क्रॉप टॉप में बेहद बोल्ड लग रही हैं। आप ऐसे क्रॉप टॉप के संग साड़ी स्टाइल करके अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।