हर ड्रेस पर कैरी करें निया के ये अट्रैक्टिव नेकपीस


By Shradha Upadhyay22, Feb 2023 06:11 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस

निया शर्मा टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। डीवा की एक्टिंग से लेकर ड्रेसिंग सेंस और एक्सेसरीज तक के फैंस दीवाने हैं।

अट्रैक्टिव नेकपीस

आज हम आपको डीवा के अट्रैक्टिव नेकपीस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं।

हर्ट शेप चोकर

एक्ट्रेस का ये हर्ट शेप चोकर ईयर रिंग एलीगेंट लुक देगा। आप किसी भी वेस्टर्न वियर के साथ इसे कैरी कर सकते हैं।

डबल लेयर चैन

किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ आप निया की ये डबल लेयर चैन कैरी कर सकती हैं।

जीसस नेकलेस

क्रिश्चियन धर्म या अन्य किसी भी समुदाय को फॉलो करने वाले लोग ये जीसस नेकलेस पहन सकते हैं।

चैन चोकर

निया का ये चैन चोकर आपको बेहद क्लासी लुक के देगा। आप इसे जींस या ड्रेस किसी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक सिल्वर चैन

कैजुअल वियर के साथ एक्ट्रेस की ये स्लीक सिल्वर चैन बेस्ट रहेगी।

कुंदन नेकपीस

निया का ये कुंदन नेकपीस इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ खूबसूरत लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ