नई दुल्हन रक्षाबंधन पर मायके पहनकर जाएं ऐसे को-ऑर्ड सेट


By Priyam Kumari07, Aug 2025 10:27 AMjagran.com

भाई-बहन का खास त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार काफी नजदीक है। ऐसे में लड़कियां किसी भी फेस्टिवल से पहले बेहद एक्साइटेड रहती हैं।

राखी पर कैसे दिखें खूबसूरत?

शादीशुदा महिलाएं रक्षाबंधन पर हमेशा भाई को राखी बांधने जाती हैं। वहीं, उनकी चाहत होती है कि वह सबसे हटके दिखें।

रक्षाबंधन के लिए फैशन टिप्स

अगर आप राखी के लिए आउटफिट खरीदने जा रही हैं, तो साड़ी-सूट से हटकर इन को-ऑर्ड सेट को ट्राई कर सकती हैं।

जरी वर्क को-ऑर्ड सेट

रक्षाबंधन पर अट्रैक्टिव लुक के लिए जरी वर्क वाले को-ऑर्ड सेट को पहनकर मायके में तारीफें बटोर सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाएं।

जैकेट को-ऑर्ड सेट

राखी पर बहना को सबसे खूबसूरत दिखना है, तो ऐसे को-ऑर्ड सेट के साथ जैकेट से आइडिया लें।

थ्रेड वर्क को-ऑर्ड सेट

अगर आप हैंडवर्क आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो मायके के लिए ऐसे थ्रेड वर्क वाले को-ऑर्ड सेट से इंस्पिरेशन लें।

धोती स्टाइल को-ऑर्ड सेट

रक्षाबंधन पर स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के लिए धोती स्टाइल को-ऑर्ड सेट को भी ऑप्शन में रखें। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स कैरी करें।

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

इस फेस्टिव सीजन ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह के प्रिंटेड को-ऑर्ट को चुनें। यह आपको फ्रेश और सादगी भरा लुक देगा।

इन को-ऑर्ड सेट को पहनकर शानदार लगेंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram