Yearly Rashifal 2023 : मकर राशि का ऐसा रहेगा नया साल


By Mahak Singh20, Dec 2022 01:07 PMjagran.com

New Year 2023

नववर्ष 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि नया साल कैसा रहेगा।

मकर राशि

आइए जानते हैं कैसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए नया साल।

मकर वार्षिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए यह साल मिलाजुला परिणाम देने वाला है, माता के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।

काम-धंधा

काम-धंधा सामान्य रहेगा, लाभ -हानि बराबर रहने से तालमेल बना रहेगा। वर्ष के मध्य में अकस्मात खर्च परेशान करेंगे, इसलिए सोच समझ कर ही कहीं धन फसाएं।

विदेश जाने के योग

अक्टूबर माह में राहु का गोचर तृतीय भाव में होने से जातक के विदेश जाने के योग बन रहे हैं, जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।

उधारी

इस वर्ष मकर राशि के जातकों को गलती से भी उधारी जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, अन्यथा वापसी की उम्मीद न करें।

पक्षियों को खिलाएं बाजरा

मकर राशि के जातक बुधवार को पक्षियों को बाजरा खिलाएं और शनिवार को पीपल के पेड़ के पास चमेली के तेल का दीपक जलाएं।