Palak Sindhwani के ये आउटफिट्स पहनकर New Year पार्टी में बिखेरें जलवा


By Priyam Kumari27, Dec 2024 08:03 AMjagran.com

Palak Sindhwani की दिलकश अदाएं

टीवी की फेमस एक्ट्रेस पलक सिंधवानी अपने स्टाइल से फैंस को दीवाना बना देती हैं। वह हर आउटफिट में बेहद कमाल लगती हैं।

Palak Sindhwani के स्टाइलिश आउटफिट्स

आज हम आपको उनके कुछ स्टाइलिश आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप न्यू ईयर पार्टी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।

रेड बॉडीकॉन ड्रेस

पार्टी में सेसी लुक पाना चाहती हैं, तो पलक के इस लुक को रिक्रिएट करना न भूलें। रेड कलर की बॉडकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। ऐसी ड्रेस पार्टी में परफेक्ट लुक देती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

आजकल ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी पार्टी के लिए सेसी ड्रेस की तलाश में हैं, तो पलक की तरह ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ कोर्सेट ब्लाउज पहना है, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। आप भी पार्टी में इस तरह की साड़ी स्टाइल करके शानदार लग सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट

न्यू ईयर पार्टी में एथनिक के साथ इंडो वेस्टर्न का तड़का चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ऑर्गेंजा-नेट फैब्रिक का शरारा और कुर्ती ऑप्शन में रख सकती हैं।

कट आउट ड्रेस

पर्पल कलर के कट आउट ड्रेस में पलक शानदार नजर आ रही हैं। उनका यह लुक काफी गॉर्जियस है। इस तरह के आउटफिट नाईट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट होते हैं।

लॉन्ग ब्लेजर

पलक ने लॉन्ग ब्लेजर वियर किया है, जो उनको स्टाइलिश और हॉट लुक दे रहा है। आप भी अपने वॉडरोब में इस तरह का आउटफिट जरूर शामिल कर लें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram(@palaksindhwani)