इन 5 चीजों को भूलकर भी सिरहाने रखकर न सोएं


By Farhan Khan15, Dec 2023 02:39 PMjagran.com

वस्तु रखते समय वास्तु का ध्यान

यदि वस्तुओं को रखते समय वास्तु के नियमों का ध्यान न रखा जाए या फिर उन्हें गलत दिशा में रख दिया जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।

सिरहाने न रखें ये चीजें

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए। ताकि आप जीवनभर खुश रहें और सफलता हासिल करते रहें।

झाड़ू

हिंदू धर्म में झाड़ू को बहुत ही शुभ माना गया है। इसलिए इसे कभी भी गलत जगह पर नहीं रखना चाहिए, न ही रात को सोते समय बिस्तर के नीचे झाड़ू रखनी चाहिए।

नींद की समस्या से जूझना

वास्तु अनुसार शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं माना गया और आप नींद की समस्या से जूझ सकते हैं।

उत्तर-पश्चिम में रखें झाड़ू

ऐसे में आप झाड़ू को ऐसे स्थान पर रख सकते हैं जहां इस पर किसी की नजर न पड़े। वही उत्तर-पश्चिम कोना भी झाड़ू रखने के लिए अच्छा माना गया है।

बेडरूम न रखें झाड़ू

वहीं, झाड़ू को कभी भी रसोई घर बेडरूम या पूजा कक्ष के पास नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सामान

साथ ही वास्तु शास्त्र में यह भी माना गया है कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल या घड़ी भी अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए।

अखबार या किताब

इसके अलावा अपनी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें जैसे अखबार या किताब को अपने सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इससे विद्या का अपमान होता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com