ये गलतियां आपको बना सकती है कंगाल


By Farhan Khan07, May 2023 05:00 PMjagran.com

गरुण पुराण

हिंदू धर्म में गरुण पुराण को महापुराण का दर्जा दिया गया है। जो आदर्श जीवन, पाप पुण्य और स्वर्ग-नरक की अवधारणा के बारे में भी बताता है।

जरूरी बातें

यदि आप गरुड़ पुराण में बताई गई बातों को जीवन में अपनाते हैं तो न सिर्फ सफलता आपके कदम चूमेगी बल्कि पैसों की भी कोई कमी नहीं होगी।

इनका पालन

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अमीर बनने के लिए किन गलतियों से बचना चाहिए और किन बातों का पालन करना चाहिए।

बुनियादी सुविधाएं

कभी भी अपनी और अपने परिवार की सुख-सुविधा, स्वास्थ्य, शिक्षा में धन खर्च करने में कंजूसी ना करें।

फिजूलखर्ची

हर समय फिजूलखर्ची करते रहना अमीर से अमीर व्‍यक्ति को भी गरीब बना देता है।

दान

हमेशा दान करते रहें और जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रहें। ऐसे नेक काम करने से आपका पैसा और बढ़ जाता है।

गलत काम

पैसे को जुआ, नशे जैसे गलत कामों पर खर्च ना करें। वरना करोड़पति व्यक्ति को भी कंगाल होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com