Akshaya Tritiya पर इन गलतियों को करने से भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम


By Ashish Mishra23, Apr 2025 05:30 AMjagran.com

Akshaya Tritiya 2025

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?

अक्षय तृतीया कब है?

पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट से होगी। इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा।

इन गलतियों को करने से बचें

अक्सर लोग अक्षय तृतीया पर कई गलतियां कर देते हैं, जिससे उन्हें जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन चीजों को न खरीदें

अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, स्टील या एलुमिनियम से बनी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। हालांकि, इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

तुलसी के पत्ते न तोड़ें

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान होता है। इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

पैसों का लेन-देन न करें

इस दिन किसी से पैसे उधार नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही, न ही किसी को पैसे देना चाहिए। लेन-देन करने से धन स्थिर नहीं रहता है।

तामसिक चीजें न खाएं

अक्षय तृतीया पर तामसिक चीजें जैसे-मांस, मदिरा और लहसुन-प्याज खाने से बचना चाहिए। इस दिन सात्विक चीजों का ही सेवन करें।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ के दौरान न करने वाले कामों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ