ग्लैमरस लुक के लिए Nehal की इन ड्रेसेज को करें कॉपी


By Priyam Kumari27, Aug 2025 03:10 PMjagran.com

Bigg Boss 19 की एक्ट्रेस

बिग बॉस सीजन 19 की ग्लैमरस गर्ल नेहल चुडासमा काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं। वह अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

Nehal Chudasama के लुक्स

नेहल चुडासमा का फैशन सेंस कमाल का है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के होश उड़ा देती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो नेहल चुडासमा के इन हॉट और सेसी आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

थाई स्लिट गाउन

नेहल पिंक कलर के थाई स्लिट गाउन में सेसी और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

कोल्ड शोल्डर ड्रेस

ऑफिस पार्टी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही कोल्ड शोल्डर ड्रेस को ऑप्शन में रख सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

यंग गर्ल्स के पास बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होना चाहिए। यह आपको स्टाइलिश और हॉट लुक देगा।

एंब्रॉयडरी लहंगा

भाई की शादी हो या फैमिली फंक्शन हर खास मौके के लिए एंब्रॉयडरी लहंगा से आइडिया लें। इसके साथ चांदबाली इयररिंग्स कैरी करें।

स्टाइलिश साड़ी

ऑफिस गोइंग गर्ल्स नेहल के जैसी स्टाइलिश साड़ी को कॉपी करें। इसके साथ फैंसी ब्लाउज लुक में चार-चांद लगा देगा।

नेहल के इन लुक्स को यंग गर्ल्स जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@nehalchudasama9)