नयनतारा, जिन्हें "लेडी सुपरस्टार" के नाम से जाना जाता है, भारतीय सिनेमा की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं। नयनतारा अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी साड़ी के लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं।
इसमें नयनतारा बेहद सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। रेड कांजीवरम साड़ी के साथ बड़े घंटी वाले झुमके और गजरा लगा जुड़ा उनपर खूब जच रहा है।
यह लुक बेहद एलिगेंट और वाइब्रेंट लग रहा है। इसके साथ लौंग नेकपीस और टॉप्स काफी जच रहे हैं। आप चाहे तो इस लुक को कही भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
ऐसी साड़ी के साथ वेवी हेयर और हाथों में बैंगल्स। गले में चोकर और झुमके भी पहन सकती हैं।
इस साड़ी को नयनतारा ने बहुत ही खूबसूरती से और बोल्ड मेकअप लुक के साथ कैरी किया हुआ है। इसमें आप ओपन हेयर भी बना सकती हैं। हैवी ज्वेलरी भी इस पर खूब जचेंगी।
सिंपल प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ नयनतारा ने इसमें बंद गले का ब्लाउज पहना हुआ है और साथ में सिंपल टॉप्स और ओपन हेयर। मेकअप भी बिल्कुल नेचुरल और सिंपल है।
आप भी हर फंक्शन में नयनतारा जितनी खूबसूरत लग सकती हैं। इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए jagran.com पर क्लिक करें।