Navratri 5th Day Outfit: पांचवे दिन पहनें ऐसे डिफरेंट व्हाइट Suit


By Shradha Upadhyay07, Oct 2024 04:14 PMjagran.com

नवरात्र पांचवां दिन

आज 7 अक्टूबर को नवरात्र का पांचवां दिन है। ऐसे में आज के दिन मां स्कंदमाता की पूजा के साथ सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

एक्ट्रेसेस व्हाइट सूट फॉर नवरात्रि

आज हम आपको हसीनाओं के व्हाइट सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप नवरात्र के पांचवे दिन पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

शरारा विद शार्ट कुर्ता

आजकल ऐसे शरारा के साथ शार्ट कुर्ता स्टाइल काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप भी नवरात्रि के मौके पर इसे पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

चिकन वर्क अनारकली सूट

आपको यदि अनारकली सूट पहनने पसंद हैं, तो आप इस तरह का चिकन वर्क सूट पहनकर खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। इसमें आपकी हर कोई तारीफ करेगा।

अफगानी साटन सूट

अफगानी सूट का फैशन एक बार फिर वापिस आ गया है। ऐसे में आप चाहे तो इस तरह का गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला अफगानी सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन पेंट सूट

इस तरह के कॉटन स्लीक हैंड एम्ब्रॉडयरी वाले कॉटन पेंट सूट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी।

प्लाजो रेयॉन सूट

नवरात्रि पूजा में पहनने के लिए ऐसा सिंपल सोबर रेयॉन सूट भी बेस्ट चॉइस है। ऐसे में सूट में आप डिसेंट और ब्यूटीफुल दिखती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ