भारत अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां कई ऐसी खूबसूरत जगह मौजूद हैं, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
इन दिनों सोलो ट्रैवल का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और लड़कों के साथ-साथ अब लड़कियां भी अकेले घूमने निकल पड़ती हैं।
ऐसे में अगर आप नेचर लवर हैं और अपने सोलो ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन तलाश रही हैं, तो इन जगहों पर जा सकती हैं।
यहां आपको कई बाघ, हाथी, भैंस, लुप्तप्राय दलदली हिरण और डॉल्फिन देखने को मिलेंगे। यह पार्क मानसून में जून से सितंबर तक बंद रहता है।
मध्य प्रदेश स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क में आपको तेंदुएं, कई प्रकार के पक्षी और स्लॉथ भालू देखने को मिल जाएंगे। यहां मौजूद मृग और हिरण देखने लायक है।
इस पार्क में आप जीप, मोटर बोट, नाव और पैदल सफारी कर सकते हैं। हरे-भरे जंगल और झरने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
इसे राजीव गांधी नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको सुगंधित चंदन, सागौन के पेड़ों और बांस के घने पेड़ देखने को मिल जाएंगे।
नागरहोल नेशनल पार्क में आप बाघों, जलीय पक्षियों, मगरमच्छों और भारतीय हाथियों का दीदार कर सकते हैं।
नेचर लवर्स को इन डेस्टिनेशन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com