चेहरे से झुर्रियां जल्दी कैसे कम करें?


By Amrendra Kumar Yadav15, Jan 2024 01:15 PMjagran.com

स्किन का रूखापन

बढ़ती उम्र में अक्सर चेहरे पर रूखापन, झाइयां दिखने लगती हैं, इसकी मुख्य वजह पानी की कमी हो सकती है। झाइयों को दूर करने के लिए लोग बहुत से उपाय करते हैं।

अपनाएं यह घरेलू उपाय

ऐसे में झुर्रियों को दूर करने के लिए घरेलू उपाय की बात करेंगे, इस उपाय को अपनाकर चेहरे की झुर्रियों को दूर कर सकते हैं।

दही और बादाम का फेस पैक

दही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इससे स्किन मॉइश्चराइज होती है और हाइड्रेट रहती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां कम होती हैं।

बादाम है फायदेमंद

वहीं बादाम भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसमें विटामिन-ई पाया जाता है जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दही और बादाम को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक

इसका फेस पैक बनाने के लिए पहले एक चम्मच दही लें और फिर एक चम्मच बादाम का तेल लें। इसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं।

पेस्ट बनाएं

बादाम का पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को दही में मिलाएं और इसमें चावल का आटा भी मिक्स कर लें।

चेहरे पर इस्तेमाल करें

इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। ऐसा करने से चेहरे पर दिख रही झुर्रियां दूर होंगी।

दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा

इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा और चेहरा खिल उठेगा। इसके इस्तेमाल से एजिंग कम होगी, जिससे स्किन जवां दिखेगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com