लगातार एक ही काम करते रहने से लोग बोर होने लगते हैं और इसका असर वर्क प्रोडक्टिविटी पर पड़ता है। ऐसे में लोग कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं।
ऐसे में अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को ध्यान में रखें। इन जगहों पर दोस्तों व परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।
ठंडी का आनंद लेना चाहते हैं तो गुलमर्ग हिल स्टेशन पर जाएं, यहां पर बर्फ से ढ़की पहाड़ियां, हरे-भरे मैदान, देवदार के पेड़ों से घिरी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
यहां पर दोस्तों व परिवार के साथ बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं, इसके साथ ही यहां पर पहाड़ी की डिशेज ट्राई कर सकते हैं।
धर्मशाला को छोटा ल्हासा के नाम से भी जाना जाता है, यह हिल स्टेशन कांगडा जिले में स्थित है। यहां पर तिब्बती झलक देखने को मिलती है।
मुन्नार को दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाता है, सर्दियों में यहां का मौसम देखने लायक होता है। यहां का मौसम दर्शकों को बहुत लुभाता है। यहां पर चाय बाग आदि जगहें देखी जा सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सर्दियों का आनंद ले सकते हैं। पर्यटकों के बीच इस जगह का काफी नाम है। यहां पर बर्फ से ढ़की पहाड़ियों को देखने का अलग ही अनुभव है।
बर्फबारी में स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं, घूमने के लिए मॉल रोड बहुत प्रसिद्ध जगह है। ठंडियों में दोस्तों और परिवार के साथ चाय का आनंद लेने के लिए यह जगह बहुत शानदार है।
सर्दियों में छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं तो गोवा जाएं, यहां का मौसम बहुत शानदार होता है। अगर पार्टी पसंद व्यक्ति हैं या पार्टी का आनंद लेना चाहते हैं तो गोवा इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com