हर किसी की चाहत चमकती-दमकती स्किन की होती है, इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं।
हालांकि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लोग चेहरे पर ही करते हैं, ऐसे में अक्सर लोग गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन गर्दन का कालापन आपकी खूबसूरती में धब्बा लगा सकती है।
ऐसे में अगर आप भी गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये उपाय करें। इन उपायों को करने से गर्दन के कालेपन से छुटकारा मिलेगा और शर्मिंदगी से बच जाएंगे।
गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो दही में नींबू मिलाकर गर्दन पर लगाएं और इसे करीब 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होता है।
गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए थोड़े से बेसन में दही और हल्दी मिलाकर इस्तेमाल करें, इससे गर्दन पर जमा जिद्दी मैल छूटेगा और स्किन साफ होगी।
वहीं कालेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आलू का रस भी चेहरे पर लगा सकते हैं, इसे करीब 10-15 मिनट तक गर्दन पर लगाएं और फिर साफ करें। ऐसा करने से गर्दन साफ होती है।
वहीं गर्दन पर शहद और हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं, इसे कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहनें दे, यह उपाय करने से गर्दन का मैल साफ होगा और गर्दन साफ नजर आएगी।
गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए टमाटर के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए टमाटर के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और गर्दन पर लगाएं। यह उपाय करने से जल्द ही गर्दन साफ होने लगेगी।
गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों को अपना सकते हैं, लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM