लंबे बालों की चाहत सभी को होती है, इसके लिए लोग महंगे-मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये प्रोडक्टस फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसानदायक होते हैं।
ऐसे में बालों को घना और लंबा बनाने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं। इन घरेलू उपायों से बाल घने और लंबे होने लगते हैं।
अंडा बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, यह बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है और मजबूत बनाता है।
इसके बालों में इस्तेमाल के लिए अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की मालिश करें, 15 दिनों में ही बालों में फर्क नजर आने लगेगा।
मेथी के दाने बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए चावल और मेथी के दानों को अच्छे से साफ करें और फिर भिगोकर रख दें।
इसके बाद दोनों को अलग-अलग उबालें और पानी बाहर कर दें, ठंडा होने पर चावल और मेथी के दानों का पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को रोजाना बालों पर लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल मजबूत होते हैं।
बालों की ग्रोथ के लिए जैतून के तेल से बालों की मालिश करें, इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं।
बालों की तेज ग्रोथ के लिए नारियल के तेल में नींबू मिलाकर इस्तेमाल करें, इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com