बालों को लंबा और घना जल्दी कैसे बनाएं?


By Amrendra Kumar Yadav09, Jun 2024 08:00 AMjagran.com

घने और लंबे बालों की चाहत

सभी की चाहत लंबे और घने बालों की चाहत होती है, इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

हो सकते हैं नुकसान

हालांकि कई बार ये प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों को सही करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं।

क्या हैं कारण?

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के चलते लोग पोषण युक्त भोजन नहीं करते हैं, इस वजह से बालों की समस्या होने लगती है।

प्याज के रस का करें इस्तेमाल

जिन लोगों को हेयरफॉल की समस्या है, उन्हें प्याज का रस लगाने की सलाह दी जाती है। बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए प्याज के रस को कॉटन बॉल की सहायता से जड़ में लगाना चाहिए।

गुलाब जल का इस्तेमाल करें

बालों के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है, इसके लिए बालों की जड़ में हफ्ते में 2-3 बार गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

बालों की मसाज करें

बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी है कि उनकी देखभाल अच्छे से की जाए, इसके लिए बालों की सफाई जरूरी है। इसके साथ ही नियमित रूप से बालों में ऑयलिंग करनी चाहिए।

बालों को मिलता है पोषण

ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं तथा हेयरफॉल की समस्या से भी राहत मिलती है।

नींबू और दही का करें इस्तेमाल

बालों की मजबूती के लिए दही में नींबू मिलाकर इस्तेमाल करें और इसे करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों को साफ करें।

इन घरेलू उपायों को अपनाकर बालों को मजबूत और लंबा करने में मदद मिलती है, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com