मेथी दाने का ऐसे करें इस्‍तेमाल, बाल रहेंगे काले


By Ashish Mishra28, May 2024 10:00 PMjagran.com

काले बाल

अक्सर लोग अपने बालों को काला करने के लिए कई प्रयास करते हैं। आइए जानते हैं कि बालों को काला रखने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

मेथी दाना में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें बायोटिन, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन डी, फाइबर और आयरन, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

मेथी दाने का उपयोग

इस दाने का उपयोग करने से बाल मजबूत और मुलायम होने लगते हैं। इसके साथ ही, बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती है।

मेथी दाने का पेस्ट

बालों को हेल्दी रखने के लिए मेथी दाने का उपयोग कर सकते हैं। इस दाने को पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद मेथी दाने का पेस्ट तैयार कर लें।

मेथी दाना और नारियल तेल

इन दोनों को मिलाकर बालों में लगाने से कालापन बना रहता है। इसके लिए नारियल तेल में 1-2 चम्मच मेथी दाना डालकर गर्म कर लें। इसे ठंडा करके बालों में लगाने से फायदा होता है।

मेथी दाना और दही

रात में मेथी दाना भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 30-40 मिनट तक बालों में लगाए रखें।

बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो मेथी दाने का उपयोग करें। इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या दूर होने लगती है।

बालों में चमक

मेथी दाने को नारियल के तेल या दही मिलाकर बालों में लगाने से चमक बरकरार रहती है। इससे बाल सफेद नहीं होते हैं।

पढ़ते रहें

बालों को हेल्दी रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ