लंबे और घने बालों की चाहत सभी को होती है, इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार इनका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है।
ऐसे में बालों को लंबा और घना बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं, ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।
बालों की सेहत के लिए ऑलिव ऑयल बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और बाल लंबे और घने होते हैं।
ऑलिव ऑयल में विटामिन-ई और फैटी एसिड पाए जाते हैं,जो बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो बालों को नुकसान से बचाते हैं।
बालों की खूबसूरती के लिए इन पर ऑलिव ऑयल और शहद के हेयर मास्क को लगाया जा सकता है। इससे बाल मुलायम होते हैं और खोई हुई चमक भी वापस आती है।
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पहले थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लें और फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं, इसके बाद इसे अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं। रोजाना यह उपाय करने से बाल लंबे और घने होंगे।
ऑलिव ऑयल बालों की अच्छी सेहत के लिए नारियल का तेल और ऑलिव ऑयल बहुत फायदेमंद होता है, इन दोनों तेलों को आपस में मिलाकर हल्का गर्म करें और फिर बालों में इस्तेमाल करें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें, बाल लंबे और घने होंगे।
यह हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे का पीला भाग लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें, इसके बाद इसमें नींबू की कुछ बूंदे और थोड़ा सा दही मिलाएं। बालों में थोड़ी देर तक इसे लगाएं और फिर बाल धुल लें।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com